#JCN
बीर बहादुर सिंह की रिपोर्ट
जौनपुर। पिछले कई महीनों से बारिश न होने कारण गर्मी ने अपना कहर ढाह रही गुरूवार को 3 बजे भोर से मौसम ने अचानक करवट लिया और तेज हवाओं के साथ तेज गति से बारिश शुरू हुआ 6 बजे सुबह तक बंद हो गया। उसके बाद पूरे दिन धुप छाव धुम छाव लगा रहा अचानक एक बार फिर शाम करीब 6ः30 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गया जिसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की शांस ली साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी का मौहोल रहा। किसान बन्दू का कहना है कि इस बारिस से जो भी खेत सुख रहे थे। वह हरे भरे हो जायेग। लेकिन थोड़ी सी बारिश ने नगर पालिका का पोलखोल दिया। जगह-जगह खोवा मंडी, नगर पालिका साउथ गेट, काली कुत्ती मार्ग, शाही पुल सहित तमाम जगह पर नालिया ओवर फोल होकर सड़क मार्ग को तलाब में प्रतिवर्ति हो गया। जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा हैं।
जौनपुर। पिछले कई महीनों से बारिश न होने कारण गर्मी ने अपना कहर ढाह रही गुरूवार को 3 बजे भोर से मौसम ने अचानक करवट लिया और तेज हवाओं के साथ तेज गति से बारिश शुरू हुआ 6 बजे सुबह तक बंद हो गया। उसके बाद पूरे दिन धुप छाव धुम छाव लगा रहा अचानक एक बार फिर शाम करीब 6ः30 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गया जिसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की शांस ली साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी का मौहोल रहा। किसान बन्दू का कहना है कि इस बारिस से जो भी खेत सुख रहे थे। वह हरे भरे हो जायेग। लेकिन थोड़ी सी बारिश ने नगर पालिका का पोलखोल दिया। जगह-जगह खोवा मंडी, नगर पालिका साउथ गेट, काली कुत्ती मार्ग, शाही पुल सहित तमाम जगह पर नालिया ओवर फोल होकर सड़क मार्ग को तलाब में प्रतिवर्ति हो गया। जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा हैं।