#JCN
कुंदन निषाद व् अंकुश उपाध्याय की रिपोर्ट
कुंदन निषाद व् अंकुश उपाध्याय की रिपोर्ट
लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुये यूपी के 32 जिलों को ऑरेंज जोन में उन जगहों को रखा गया है, जहां पॉजिटिव केस आए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
जहां नए मामले सामने आने बंद हो गए हैं, उन्हें ऑरेंज जोन में रखा जाएगा। ऐसे इलाकों में फसल की कटाई समेत कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी। मजदूर उसी इलाके के ही काम पर लगाए जा सकेंगे। बाहर के इलाकों से मजदूरों के बाने पर पाबंदी रहेगी। इस लिस्ट में नॉन हॉटस्पॉट जिलों यानि ऑरेंज जोन का भी नाम है। इनमें बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती, बागपत, कानपुर शहर, वाराणसी, अमरोहा, बरेली, हापुड़, महराजगंज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हाथरस, मुज्जफरनगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, औरैया, बांदा, बदायूं, हरदोई, कौशांबी, मथुरा, मिर्जापुर, रायबरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज,शाहजहांपुर व इटावा शामिल हैं। 33