Search This Blog

चाचा-भतीजे के बीच आम तोड़ने को लेकर खूनी संघर्ष, बल्लम घोंपकर 1 की हत्या

  Jaunpur Crime:आम तोड़ने को लेकर चाचा-भतीजे के बीच खूनी संघर्ष, बल्लम घोंपकर  एक की हत्या, चार घायल - Jaunpur Crime: Bloody Conflict Between Uncle And  Nephew Over Plucking Mangoes, One ...
#JCN 
Shubham Gupta/Beer Bahadur Singh
जौनपुर/मीरगंज: थाना क्षेत्र के कमासिन नरवापर में बृहस्पतिवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया  इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बल्लम से हमला कर दिया जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों पक्ष से कुल चार लोग घायल हैं। बिहार: बगीचे से आम तोड़ने पर 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या - 12 year  old boy shot dead over plucking mango in bihar crau - AajTakउनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कमासिन गांव निवासी गांव के 38 वर्षीय गिरिजाशंकर प्रजापति का अपने चाचा से आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई। इसी दौरान आरोप है कि चाचा व उसके परिजन ने बल्लम से हमलाकर गिरिजाशंकर प्रजापति, रुद्र प्रताप प्रजापति व रामजीत प्रजापति को घायल कर दिया।  सूचना मिलने पर पहुंची ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। वहां इलाज के दौरान गिरिजाशंकर प्रजापति की मौत हो गई। गिरिजा शंकर के सीने में बाईं तरफ बल्लम से गहरी चोट आई थी। रुद्र प्रताप व रामजीत की भी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरे पक्ष से दो लाेग घायल हुए। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एक पक्ष से तीन और दूसरी पक्ष से दो लोग घायल हैं। एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों पक्ष से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है