Search This Blog

तालाब के किनारे मिली बालिका की लाश, गला दबा कर हत्या की आशंका

 ग्रामीणों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की जताई आशंका 
Yogesh Gupta Ki Reporting 

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) ।  थाना क्षेत्र के तरहठी (किल्हापुर) गांव में बुधवार को अल सुबह उस समय सनसनी मच गई जब उक्त गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन के निकट  तालाब  किनारे एक बालिका की लाश मिली। बालिका के गले पर पड़े चोट के निशान से प्राथमिक तौर पर उसकी गला दबा कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बलदुराम का पूरा निवासी एक बंजारा मैना अपने परिवार के साथ तरहठी (किल्हापुर) के ग्राम पंचायत भवन के निकट लम्बे अर्से से डेरा डालकर रहता है। मंगलवार की रात मे सात वर्षीय बिफ्फन पुत्री मैना परिजनों के साथ भोजन करके सो गई। बालिका के पिता मैना के अनुसार सुबह करीब छः बजे जब उनकी आंख खुली तो बिफ्फन अपने बिस्तर पर नही थी। इसकी जानकारी होने पर घर के सभी सदस्य भी उठ गए । गांव के अन्य लोगो के साथ परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो डेरा से लगभग दो सौ मीटर दूर तालाब के किनारे बिफ्फन की लाश मिली , तो परिवार में कोहराम मच गया। बालिका के गले पर चोट के निशान थे । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने उसकी गला दबाकर हत्या की होगी ।। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भइया एस पी सिंह ने  उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच  परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात् लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय रवाना किया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मछली शहर अतर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भइया एस पी सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । घटना के बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक भइया एस पी सिंह ने बताया कि मृतका के गले पर चोट के निशान मिलने से प्रथमदृष्ट्या गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि हर पहलू पर ध्यान देते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सुनने में आई है लेकिन । लेकिन घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा । उन्होंने बताया कि घटना की बारीकी से जांच पड़ताल के दौरान कुछ सुराग पुलिस के हांथ लगे हैं । जिसके आधार पर शीघ्र ही  घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा ।