Search This Blog

प्रधानपति की दिनहाड़े गोली मारकर हत्या

ROSHAN SAHANI KI RIPORTING 
टांडाकला (चंदौली) : बलुआ थाना के महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता सिंह के पति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज (38) की बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने प्रधानपति को घेरकर चारों तरफ से गोलियां बरसाईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना के बाद आइजी एसके भगत और एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दो दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। पंकज सोमवार की सुबह अपने बड़े भाई अखिलानंद सिंह के साथ गांव के बाहर पंपिग सेट पर गए थे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे। प्रधानपति को घेरा और लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। पंकज ने गोली लगने के बाद भागने का प्रयास किया लेकिन 10 मीटर तक जाते-जाते गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि उनके शरीर में पांच गोलियां लगी थीं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद बलुआ एसओ उदयप्रताप सिंह व कैलावर चौकी प्रभारी रामचेत मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं थोड़ी देर बाद आइजी एसके भगत, एसपी अमित कुमार, सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ श्रुति गुप्ता भी मौके पर पहुंच गईं। परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव न ले जाने पर अड़ गए। हालांकि दोनों अधिकारियों ने दो दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल से .32 बोर के खोखे बरामद किए हैं। गांव के पूर्व प्रधान मनोज यादव की एक साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंकज इस घटना में मुख्य आरोपित थे। वे मार्च में जमानत पर छूटकर घर आए थे। एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके आधार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मृतक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।