सतहरिया संवाददाता । मुॅगरा बादशाहपुर में बंगाली गली कटरा से श्री राम समर्पित बाल मनुहार चैकी समिति की तरफ से प्रभु श्री राम की अद्भुत व मनोहारी झांकी निकाली गयी कलाकारो जगह जगह राम लीला का मंचन करते हुए चल रहे थे ।
नगर में माॅं काली जी मंदिर के पास कलाकारो ने राम रावण युद्ध का रोमांचक प्रदर्शन किया स्टेशन रोड पर प्रभु श्री राम द्वारा कुम्भकरण वध देख दर्शक रोमांचित हो उठे 20 फिट का बनाया गया कुम्भकरण का पुतला सभी लोगो के लिए कौतुहल का विषय बना रहा पुतला में आग लगाते ही तालियों की गडगराहट से स्टेशन रोड गूॅज उठा नगर भ्रमण उपरान्त झांकी पुनः बंगाली गली कटरा में पहुंची यहाॅ पर राम रावण युद्ध भरत द्वारा चरण पादुका पूजन अशोक वाटिका में हनुमान जी का माॅं सीता से मिलन चारों भाइयों का मिलाप भगवान श्री राम का राज्याभिषेक बडें ही मनमोहक
ढग से मंचन किया गया भगवान राम द्वारा रावण वध करते ही रावण के पुतला के जलने का दृश्य देख तथा चारों भाइयो का गले मिलते ही प्रभु के जयकारों से पंडाल गूॅज उठा प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के समय दिपावली पर्व की भाॅति किये गये दिए के प्रकाश से सजावट मानो बंगाली गली कटरा त्रेतायुग का अवधपुरी बन गया हो महिलाओ ने छतो से पुरूष वर्षा कर भगवान का अतिथि सात्कार किया कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश टैगोर ने किया राम गोलू लक्ष्मण निखिल सीता सिवा हनुमान गोलू कसेरा भरत लडडू व रावण अीिानाश सिंह ने भूमिका निभाई समिति के संस्थापक सचिन केशरी अध्यक्ष रोहित गुप्ता उपाध्यक्ष शिवकुमार लल्ला ने कार्यक्रम में सहयोग किया मुख्य रूप से अशोक कुमार गुप्त पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त जंगलदास गुप्त संतोष गुप्त टीपू मजूमदार धीरज गुप्त बंशीलाल गुप्त विक्नी गुप्त उमाशंकर आदि शामिल थे नगर में माॅं काली जी मंदिर के पास कलाकारो ने राम रावण युद्ध का रोमांचक प्रदर्शन किया स्टेशन रोड पर प्रभु श्री राम द्वारा कुम्भकरण वध देख दर्शक रोमांचित हो उठे 20 फिट का बनाया गया कुम्भकरण का पुतला सभी लोगो के लिए कौतुहल का विषय बना रहा पुतला में आग लगाते ही तालियों की गडगराहट से स्टेशन रोड गूॅज उठा नगर भ्रमण उपरान्त झांकी पुनः बंगाली गली कटरा में पहुंची यहाॅ पर राम रावण युद्ध भरत द्वारा चरण पादुका पूजन अशोक वाटिका में हनुमान जी का माॅं सीता से मिलन चारों भाइयों का मिलाप भगवान श्री राम का राज्याभिषेक बडें ही मनमोहक