Search This Blog

जौनपुर से 👀सपा के धमेंन्द्र यादव चुनाव लड़ने की 👀 अटकलो पर लगा विराम, समाजवादी पार्टी ने पांचवीं सूची की जारी

#Jnp 
Beer Bahadur Singh 
लखनऊ/जौनपुर/आजमगढ। जौनपुर सदर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार बनाने वाले धर्मेंन्द्र यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में Lok Sabha Election: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश? धर्मेंद्र यादव  को बनाया गया लोकसभा प्रभारी - Akhilesh Yadav can contest Lok Sabha Election  from Kannauj samajwadi party ... उतारे गये है और अटकले लगाया जा रहा था कि जौनपुर सदर सीट से सपा प्रत्याशी रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे।
सरी अटकरों पर विराम लगाते हुए उन्हें आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सपा ने अपनी पांचवी सूची में भी जौनपुर और मछलीशहर सीट के लिये उम्मीदवार का नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है। जो जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर सस्पेेंट बरकरार रखा हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का किया है एलान सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादवए इटावा से जितेंद्र दोहरेए गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर, सुलतानपुर से भीम निषाद, मिश्रिक से मनोज कुमार राजवंशी और जालौन से नारायण दास आहिरवार को मैदान में उतारा है। उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को लगभग 10 हजार मतो  से कर दिया था पराजित। अब देखना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्यायशी धर्मंद्र यादव 2024 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल निरहुआ को कितनी दे पाते है टक्कर।