Beer Bahadur Singh/Lalu Mauriya
जौनपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज निवासी आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना का मछलीशहर पड़ाव पर करीब एक विस्सा जमीन को लेकर विवाद चल रहा मुकदमा न्यायालय में चल रहा है कोर्ट से स्टे भी है। कोर्ट में पत्रावली समिट करने के लिए नगर पालिका का लिपिक व न्यायालय पैरोकार संतोष राव 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था मजबूर होकर आशुतोष ने दो किस्तो में 40 हजार रुपये दे चुके थे इसके बाद भी उसने पत्रावली कोर्ट में समिट नही किया तथा 10 हजार रुपये और मांग रहा था। पीड़ित ने बताया कि इससे आजीज आकर मैने बीते एन्टी करप्शन वाराणसी से सम्पर्क किया। टीम ने 24 घंटे के भीतर मेरे सहयोग से 5000 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लिपिक को दीवानी कचहरी के पास अम्बेडकर तिराहे से गिरफ्तार करके लाइन बाजार थाने पर ले जाकर लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली एंटी करप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज वीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार यादव शामिल रहे।