Search This Blog

कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण में अब घटतौली नहीं हो सकेगी, ई-पॉस मशीन से इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन को जोड़ने के लिए तैयारियां

#JCN
Beer Bahadur Singh 
जौनपुर। कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण में अब घटतौली नहीं हो सकेगी। कोटेदारों की मनमानी रोकने के लिए जल्द ही नई तकनीक से कार्डधारकों को दुकानों से राशन का वितरण होगा। ई-पॉस मशीन से इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन को जोड़ने के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं। Free wheat and rice will be distributed from 12 September Antyodaya card  holders will also get three months sugar - Free Ration: 12 सितंबर से बंटेगा  फ्री गेहूं-चावल, इन लोगों को तीन इससे राशन कार्डधारकों के साथ होने वाली घटतौली पर अंकुश लगेगा। यह व्यवस्था मार्च से लागू कर दी जाएगी। जिले में कुल 2101 कोटे की दुकानें हैं। इसमें 88 नगर में जबकि 2013 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन दुकानों से संबद्ध कुल करीब आठ लाख तीन हजार 255 कार्डधारक जीविकोपार्जन के लिए उचित दर पर राशन का उठान करते हैं। अभी कोटे की दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। इसमें उपभोक्ता के अंगूठा लगाने के बाद दूसरे दिन राशन दिया जा रहा था। आरोप है कि इसमें कोटेदार कुछ हद तक घटतौली भी कर लेता था। इससे उपभोक्ता को कोटेदारों में विवाद भी उत्पन्न हो रहे थे। उच्चाधिकारियोंं को आए दिन इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर अब नई व्यवस्था की जा रही है। अब उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों को इलेक्ट्रानिक वेईंग मशीन से इस तरह जोड़ा जाएगा कि जब लाभार्थी को उसके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से राशन तौला जाएगा। तभी ई-पास मशीन पर वितरण ट्रांजेक्शन पूरा होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फरवरी तक वेईंग मशीन आ जाएगी। इसके बाद कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह व्यवस्था मार्च में पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी।