Search This Blog

7 जोन में बंटा शहर जौनपुर 28 सेक्टर, जाम को देखते हुए रूट डायवर्जन

Saroj Singh/Beer Bahadur Singh Lok Sabha Elections 2019 There are two Lok Sabha seats in Jaunpur district  it is special in many ways know this district about here - लोकसभा चुनाव  2019: जौनपुर जिले में हैं
#JNP 
जौनपुर। दशहरा को देखते हुए पुलिस की तरफ से प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसको लेकर शहर में जहां रूट डायवर्जन किया गया है तो वहीं 3 Route diverted for Bakrid prayers in Jaunpur, : Traffic will be affected on  these routes in the city, vehicles will be stopped by putting barriers |  शहर में इन मार्गों पर प्रभावितजगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए है। वहीं सुरक्षा को लेकर जिले को सात जोन व 28 सेक्टर में विभाजित करते हुए भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। जोनल प्रभारी के रूप में क्षेत्राधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारी के रूप में थाना प्रभारियों को नियुक्त किया गया हैं। पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए तीन हजार 784 पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के संबंधित सात क्षेत्राधिकारी, 29 थाना प्रभारी, 41 चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्रों के मंदिर व पूजा पंडालों में प्रभावी गश्त करते रहे। जगह-जगह पर अग्निशमन पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है।
अष्टमी व नवमी की तिथि को लगाए गए इतने पुलिस बल:-
अष्टमी एवं नवमी तिथि को शहर में कोतवाली क्षेत्र में दो निरीक्षक, 18 उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल 100, महिला आरक्षी 15, पीएसी- एक प्लाटून व एक फायर टेंडर लगाया गया है। इसी तरह लाइन बाजार क्षेत्र मां शीतला चैकिया धाम में तीन निरीक्षक, 14 उप निरीक्षक, तीन महिला उप निरीक्षक, 65 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 20 महिला आरक्षी, पांच ट्रैफिक पुलिस, एक फायर टेंडर, एक पीएसी प्लाटून की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यूपी-112 की 54 चार पहिया पीआरवी व 24 दो पहिया पीआरवी गश्त पर रहेगी। इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जन, रामलीला, रावण दहन, भरत मिलाप आदि कार्यक्रम के समय प्रभावी पुलिस प्रबंध कर यातायात, शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। जाम की स्थिति व बचाव के लिए 22 अक्तूबर 12 बजे से 25 अक्तूबर तक चार पहिया, कामर्शियल वाहन, तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया गया है। भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा।