#Jcn
BeerBahadur Singh
खीर बनाने से पहले जान लें ये नियम
नई दिल्ली: शरद पूर्णिमा का त्योहार चंद्र ग्रहण के साये में मनाया इस
बार का चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा जो आधी रात को लगेगा और इसका सूतक
दोपहर में शुरू होगा। ऐसे में शरद पूर्णिमा पर दिन में ही पूजा-अर्चना समेत
अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा का
पर्व मनाया जाएगा। परन्तु चंद्रमा की शीतल रोशनी में बनाई जाने वाली खीर इस
बार ग्रहण के कारण आधी रात को नहीं बनाई जाएगी। अत: ऐसे में ग्रहण समाप्त
होने के बाद ही खीर बना सकेंगे। यह स्थिति नौ साल के बाद बन रही है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह ग्रहण अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि पर
लगेगा। ऐसे में खीर बनाने से पूर्व उससे जुड़े नियमों के बारे में आपको
जानना होगा। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में।
इस साल शरद पूर्णिमा पर आपको
सावधानी बरतने की आवश्कता रहेगी। क्योंकि इस बार शरद पूर्णिमा पर शाम चार
बजे सूतक लग जाएगा। ऐसे में चंद्रग्रहण तक खीर बनाना निषेध रहेगा। ऐसे में
आप खीर बनाने के लिए गाय के दूध में सूतक काल शुरू होने के पहले कुशा डाल
दें। फिर उसे ढककर रख दें। इससे सूतक काल के दौरान दूध शुद्ध रहेगा।
बाद में आप इसकी खीर बनाकर भोग लगा सकेंगे। इस दौरान खीर बनाने की
प्रक्रिया ग्रहण खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। फिर भोर में आप अमृत
वर्षा के लिए इसे खुले आसमान के नीचे रख सकते हैं