वाराणसी । चैत नवरात्र में माता के
धाम पहुंचना आसान होगा। भक्तों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी
ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया गया है। इसमें छह जोड़ी ट्रेनें हैं,
जो वाराणसी से होकर मैहर के लिए जाएंगी, साथ ही मैहर में रुकते हुए
वाराणसी आएंगी। वहीं मीरजापुर में विंध्याचल के लिए भी बसों के संचालन की
शीघ्र घोषणा पर मंथन चल रहा है। रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक
टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे
पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा
एक्सप्रेस 02 से 14 अप्रैल सुबह 03.25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी।
ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 02 से 11 अप्रैल तक रात 09.10 बजे
पहुंच कर 09.15 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर
एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल सुबह 05.10 बजे पहुंच कर 05.15 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 से 09 अप्रैल तक दोपहर
03.35 बजे पहुंच कर 03.40 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 19045 सूरत-छपरा
एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल तक 02.35 बजे पहुंच कर 02.40 बजे छूटेगी। ट्रेन
नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 से 15 अप्रैल तक
रात 08.55 बजे पहुंच कर 09.00 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य
तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02 से 16 अप्रैल रात 08.55 बजे पहुंच कर 09.00 बजे
छूटेगी। ट्रेन नंबर 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 04 से 13 अप्रैल तक सुबह 07.35 बजे
पहुंच कर 07.40 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद
एक्सप्रेस 02 से 16 अप्रैल तक रात 11.50 बजे पहुंच कर 11.55 बजे छूटेगी।
ट्रेन नंबर 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 04 से 11 अप्रैल तक 11.55 बजे
पहुंच कर दोपहर 12 बजे छूटेगी। ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 02
से 16 अप्रैल तक रात 10.45 बजे पहुंच कर 10.50 बजे छूटेगी। रोडवेज बस के संचालन पर मंथन : वाराणसी से मीरजापुर स्थित
मां विंध्यवासिनी दरबार तक बसों के संचालन को लेकर मंथन चल रहा है। रोडवेज
प्रशासन के अनुसार मीरजापुर जिला प्रशासन की ओर से नवरात्र मेले की
समीक्षा बैठक के बाद ही अतिरिक्त बसों के संचालन पर निर्णय लिया जा सकता
है। बहरहाल, हर वर्ष की भांति विभागीय स्तर पर वाराणसी परिक्षेत्र से
अतिरिक्त बसों के संचालन की योजना है।
#JCN