SINTU RAM NISHAD
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर गांव के एक मल्लाह का शव गुरुवार को सोन नदी में उतराया मिला। वह बुधवार की दोपहर बाद घर से मछली मारने के लिए निकला था। संदिग्ध हाल में शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मीतापुर निवासी रामजी मल्लाह (60) बुधवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे सोन नदी में मछली मारने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर स्वजनों को उनकी चिता होने लगी। स्वजन की तरफ से रिश्तेदारों के साथ ही आसपास में उनकी देर रात तक तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह उनकी तलाश की जा रही थी इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने उनके बेटे को सूचना दी गई सोन नदी में मीतापुर गांव के पास सोन नदी में एक उतराया हुआ एक शव पड़ा है। स्वजन जब वहां जाकर देखा तो रामजी मल्लाह का शव वहां पड़ा हुआ था। मृतक के बेटे लल्लू ने चोपन पुलिस को घटना के बाबत तहरीर दी। मामले को पुलिस मछली मारने के दौरान डूबने की मौत मान रही है।
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर गांव के एक मल्लाह का शव गुरुवार को सोन नदी में उतराया मिला। वह बुधवार की दोपहर बाद घर से मछली मारने के लिए निकला था। संदिग्ध हाल में शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मीतापुर निवासी रामजी मल्लाह (60) बुधवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे सोन नदी में मछली मारने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर स्वजनों को उनकी चिता होने लगी। स्वजन की तरफ से रिश्तेदारों के साथ ही आसपास में उनकी देर रात तक तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह उनकी तलाश की जा रही थी इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने उनके बेटे को सूचना दी गई सोन नदी में मीतापुर गांव के पास सोन नदी में एक उतराया हुआ एक शव पड़ा है। स्वजन जब वहां जाकर देखा तो रामजी मल्लाह का शव वहां पड़ा हुआ था। मृतक के बेटे लल्लू ने चोपन पुलिस को घटना के बाबत तहरीर दी। मामले को पुलिस मछली मारने के दौरान डूबने की मौत मान रही है।