Search This Blog

विद्युत खंभा गिरने से आधा गांव की बिजली गुल

योगेश कुमार गुप्त की रिर्पोट 
मुंगराबादशाहपुर। कमालपुर गांव में बीते एक माह से पहले आंधी तूफान में बिजली खंभा गिर गया था जो कि आज तक न ही बिजली के पोल को खड़ा किया गया और न ही बिजली के कनेक्शन को ठीक किया गया। जिसके कारण आधा दर्जन गांव बिजली विहीन हो गया है। कमालपुर गांव वासियों का कहना है कि गांव में पानी बीना कुछ नहीं हो पा रहा है और उपर से गर्मी ने भी सितम ढाया है। आम लोगों कैसे अपना दिन चर्या के कार्य को कैसे करेंगे। ग्राम प्रधान कमलापति ने कहा कि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों के कानों में जूह नहीं रेग रही है। जिसके कारण कमालपुर गांव सहित आधा दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई है। गांव वालों का कहना है कि अगर ऐसे ही बिजली की समस्या बरकरार रही तो हम गांववासियों का बुरा हाल हो जायेगा।