Search This Blog

आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत, तीन घायल अस्‍पताल में भर्ती

Roshan Sahani, Sintu Nishad (Ram), Kundan Nishad Ke Reporting 
बलिया/सोनभद्र/वाराणसी। पूर्वांचल में बारिश का मौसम शुरू होने के बाद आकाशीय बिजली से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को वाराणसी में मामूली बूंदाबांदी हुई तो पड़ोसी जिलों में कई जगहों पर झमाझम बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी घटनाएं खूब हुईं। इस दौरान सोनभद्र में जहां तीन लोगों की मौत हुई वहीं बलिया जिले में भी दो लोगों ने दम तोड़ दिया। कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा व बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में रविवार को अपराह्न दो से चार बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि उतने ही लोग झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में रविवार की शाम चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से उसी गांव के कृष्ण यादव (45) पुत्र दशरथ व शिव कुमार (48) पुत्र हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें सुरेश कुशवाहा व सुरेश यादव घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि कुड़वा गांव में रविवार को भूमि की पैमाइश की जा रही थी। इसी दौरान गरज के साथ बारिश शुरू हुई। बरसात शुरू होने पर सभी एक पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव की अपराह्न दो बजे की है। यहां म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी राम प्रसाद (18) पुत्र रमेश की मौत हुई है। वह अपने फूफा के घर डूभा गांव आया हुआ था। इस घटना में बुद्धिनाराण (16) पुत्र हरिप्रसाद घायल हुआ है। बलिया में बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड 13 में रविवार की दोपहर बारिश के बीच धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पार्वती देवी (32) पत्नी प्रमोद कुमार चौहान व उसकी बड़ी बहन भागमनी देवी (38) पत्नी रामायण चौहान निवासी मुड़ियारी की मौत हो गई, इससे दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। झमाझम बारिश के बीच दोनों बहनें खेत में धान की रोपाई कर रहीं थीं। इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में दोनों आकर झुलस गईं। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। उपनिरीक्षक रवीेंद्र राय व राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना से पार्वती के मासूम बच्चे नीरज (3) व निधि (5) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।