आजमगढ़: के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में सोमवार को दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक तेज बुरी तरह से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो लोगों की अकाल मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार की दोपहर में एक बजे के करीब गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान करीब दो से ढाई बजे के इर्द-गिर्द अचानक अाकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से दाऊदपुर गांव निवासी किशोर प्रियांशु पुत्र सुदंर व 26 वर्षीय रणधीर पुत्र लालू की मौत हो गई। जबकि 26 वर्षीीय अमरजीत पुत्र लालसा बुरी तरह झुलस गया। हालांकि ग्रामीणों को भनक लगी तो तीनों को लेकर मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागे। वहां आपात सेवा में तैनात डाक्टर ने प्रियांशु व रणधीर को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। प्रियांशु व रणधीर के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
दो लोगों की अकाल मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार की दोपहर में एक बजे के करीब गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान करीब दो से ढाई बजे के इर्द-गिर्द अचानक अाकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से दाऊदपुर गांव निवासी किशोर प्रियांशु पुत्र सुदंर व 26 वर्षीय रणधीर पुत्र लालू की मौत हो गई। जबकि 26 वर्षीीय अमरजीत पुत्र लालसा बुरी तरह झुलस गया। हालांकि ग्रामीणों को भनक लगी तो तीनों को लेकर मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागे। वहां आपात सेवा में तैनात डाक्टर ने प्रियांशु व रणधीर को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। प्रियांशु व रणधीर के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।