Search This Blog

तहसील में जमीन पर लेटकर महिलाओं का प्रदर्शन

Yogesh Gupta Ki Reporting 
मछलीशहर (जौनपुर): तहसील परिसर में सोमवार को पहुंचीं महिलाओं ने जमीन पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ युवक भी रहे। सभी ने परिवार के लोगों पर ही जमीन हड़पने का आरोप लगाया। कहा कि न्याय न मिलने तक पर इसी तरह लेटी रहेंगी। आनन-फानन उपजिलाधिकारी ने पुलिस भेजकर निर्माण कार्य रोकवाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे। कोल्हाड़ा गांव की सीता देवी, शांति देवी और शशिभूषण तहसील परिसर में पहुंचकर आने-जाने वाले रास्ते में लेट गईं। इसके चलते मार्ग जाम हो गया। उनका आरोप रहा कि बड़े पिता हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत की गई। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तहसील में इस तरह का प्रदर्शन देख लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी होने के बाद तहसीलदार अजय कुमार पांडेय ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य को नहीं रोका जाएगा, तब तक नहीं उठेंगी। तहसीलदार ने एसडीएम अंजनी कुमार सिंह से बात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एसडीएम ने मौके पर पुलिस भेजकर निर्माण कार्य को बंद कराया। इसके बाद महिलाओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ।