Search This Blog

डाकिया की अनूठी पहल, चिट्टी के साथ दवा और सैनिटाइजर भी पहुंचा रहे

Vishal Sahani and Ankush Upadhyay Ki Riporting  
कानपुर। कोरोना काल में जहां अपने अपनों की मदद करने से कतरा रहे हैं तो वहीं डाकिया बिना डरे लोगों को घरों तक चिट्टी के साथ मास्क और सैनिटाइजर तक पहुंचा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई डाकिया बीमार भी हो गए हैं। इस वजह से डिलीवरी करने की समय सीमा बढ़ गई है। बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर में अधिकारियों में जगह-जगह नोटिस चस्पा की गई है कि कोरोना की वजह से डाक पहुंचने में देरी हो सकती है, ताकि ग्राहक आपत्ति ना दर्ज कर सके। इसका सबसे बड़ा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होगा। घर से दूर दराज बैठे लोग अपने गांव घर में वहीं से ही दवाएं पार्सल कर रहे हैं। इसे पहुंचाने में डाक विभाग भी अपनी भूमिका को सही से निभा रहा था, लेकिन कुछ डाकिया बीमार हो गए तो पार्सल पर संकट आ गया है। डाकिया ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आधार इनेबल्ड सिस्टम के माध्यम से लोगों के अंगूठे लगाकर वहीं पेमेंट दे रहे हैं। इसके लिए लोग अपने गांव के डाकिया या फिर टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करते हैं।