#JCN
सरोज सिंह व् प्रमोद बिन्द
जौनपुर। लाॅकडाउन के दरम्यान घर में बैठे दो सगे भाईयों ने एक ऐसा आविष्कार किया कि जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो रहा है, साथ ही जिला प्रशासन का सर दर्द भी कम हो गया है। जौनपुर के दोनो बेटो के तकनीकी को अगर सरकार ने अपना हथियार बनाया तो कोरोना समेत अन्य संक्रमित विमारियों से बचाव हो सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन कर दिया है। लाकडाउन होने के बाद लोग अपने अपने घरो में कैद हो गये। खबरिया चैनलो ने घर में बैठी जनता से अपील किया कि आप लोग अपने अपने हुनर की वीडियो बनाकर हमारे पास भेजे जिसे हम प्रमुखता से प्रसारित करेगें। इसी से प्ररित होकर शाहगंज कस्बे के दो सगे भाई नफीस अहमद और रईश अहमद ने दिन रात मेहनत करके एक लाख 20 हजार रूपये की लागत से आटोमेटिक सैनिटाइज मशीन बना डाला। इस मशीन से पल भर में पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है। मशीन तैयार होने के बाद दोनो भाईयों ने एसडीएम राजेश कुमार वर्मा से सम्पर्क किया तो उन्होने इस मशीन को सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के गेट पर लगवा दिया। इस स्कूल में कुल 94 लोगो को कोरंटीन में रखा गया है, जिसमें 41 लोग तब्लीगी जमात व देवबंद से आये हुए है। कोरंटीन में रखे गये लोगो को खाना पानी देने जाने वाले कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को आने जाने में डर लगता था।