Search This Blog

कालरात्रि के दिन माँ दक्षिणा काली का हुआ भव्य श्रृंगार

फाइल फोटो 
#JCN
वंदेश सिंह व् सरोज सिंह 
जौनपुर। सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि कोरोना वायरस  के कारण मंदिर के कपाट बंद कर दिये है । यह इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि चैत्र नवरात्र में मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान नहीं हो रहे है।
आज कालरात्रि के दिन अपने जनपद व दूसरे जनपद वासियो को वीडियो कॉलिंग के द्वारा दर्शन-पूजन कराया गया।आज हम सबको अपने साथ-साथ दूसरों की सेहत का भी ख्याल रखना है देश के हर नागरिक का दायित्व है कि सरकार के दिशा निर्देश को बंधन न समझें बल्कि इसका पूरी तरह पालन करें।संकट की इस घड़ी में सजग रहकर ही स्वस्थ रहा जा सकता है।कोरोना से बचाव में आपका घर पर रहना और सामाजिक दूरी ही सबसे जरूरी है। नवरात्र में नौ देवियों में काली जी का दिन कालरात्रि मंगलवार को  दक्षिणा काली माँ का भव्य शृंगार किया गया और इस दिन दर्शन-पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस बार दक्षिणा काली मां के श्रृंगार का दर्शन श्रद्धालुओ -भक्तगणों को घर से ही वीडियो कॉलिंग के द्वारा  कराया गया और पुजारी वागीश जी ने दक्षिणा काली माता से इस महामारी से रक्षा के लिए विनती की।मानवता के लिए यही श्रेष्ठ है कि सभी लोग अपने घरों में ही राम नवमीं के दिन हवन -पूजन करें और मां से विश्व कल्याण की प्रार्थना करें।घरो में हवन से तन-मन संग वातावरण भी शुद्ध होता हैं।