Search This Blog

जौनपुर में 200 रुपये में बिक रही हरी मिर्च, बढऩे लगे हरी सब्जियों के दाम

#JCN
जय प्रकाश तिवारी व् सरोज सिंह
जौनपुर । लॉक डाउन के कारण सब्जियां पर्याप्त मात्रा में बाहर से शहर में नहीं आ पा रही हैं। इससे हरी सब्जियों की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है।
मंगलवार को टमाटर छोड़कर अन्य सब्जियों के थोक रेट में ज्यादा अंतर भले ही नजर नहीं आ रहा है लेकिन फुटकर में सब्जियों के दाम तो आसमान छूने लगे हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक आउट की घोषणा कर दी है। ऐसे में जौनपुर प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही सख्त हिदायत भी दी है कि किसी भी वस्तुओं को अधिक दाम में नहीं बेचा जाएगा। हालांकि इसका असर फिलहाल अभी सब्जियों की बिक्री पर नहीं नजर आ रहा है। हरी सब्जियों का रेट बढ़ गया है। इससे ठेलों पर गलियों में बेचने वाले फुटकर विक्रेता अधिक दाम में सब्जी बेच रहे हैं। लोगों की मजबूरी है, इसलिए मनमाने रेट पर उन्हें खरीदारी करनी पड़ रही है।
भिंडी, बैगन 80 और कद्दू 50 रुपये किलो
फुटकर में बैगन और भिंडी 80, कद्दू 50, सेम 60 और हरी मिर्च 200 रुपये किलो तक बिकी। फूलगोभी 40, लौकी 30, पालक और पुदीना 10-10 रुपये गड्डी बिकी।
फलों के भी चढ़ गए दाम
फलों के भी रेट में दो-तीन दिनों में उछाल आया है। बुधवार से नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में फलों के दाम में और वृद्धि होने के आसार हैं। फल कारोबारी गोलू बताते हैं कि 22 मार्च के पहले जो माल आया था। उसे ही बेचा जा रहा है। बाहर से माल नहीं आ रहा है। 
फल-   रेट (पहले और अब)
संतरा  -     40 - 70-80
अंगूर  -     80 - 100-120
सेब   -     80  - 100-120
केला  -     50  - 60-70
पपीता -     30  - 50
अनार -     120  - 160