Search This Blog

राम कथा से अलौकिक सुख जीव को मिलता है

अंकुश उपाध्याय जौनपुर: बदलापुर कस्बे के महराजगंज रोड पर चल रही नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ व संगीतमयी कथा में गुरुवार को स्वामी उमादास महराज ने कहा कि कथा सुनने से जीव को लौकिक व अलौकिक सुख मिलता है।
श्री रामचरितमानस की एक-एक चौपाई जीवन का सार बताती है। इस अवसर पर भइया लाल, रामनाथ निगम, गुड्डू निगम, सूरज निगम आदि उपस्थित रहे। सुजानगंज क्षेत्र के हिम्मतनगर निवासी जटा शंकर शुक्ल के आवास पर चल रही भागवत कथा के दौरान प्रभाकर शास्त्री ने गुरुवार देर शाम भक्त ध्रुव की कथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथा के पूर्व मुख्य यजमान रमा शंकर शुक्ल ने पत्नी सहित भागवत और व्यास का पूजन अर्चन किया। मछलीशहर दियांवा महादेव गांव में चल रहे श्रीमछ्वागवद कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कथावाचक सुधाकर ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमछ्वभागवद गीता में भगवान् वासुदेव ने स्पष्ट कहा है कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ेगा तब-तब धरा पर भगवान का किसी न किसी रूप में प्रकटीकरण होगा और अधर्मियों का विनाश होगा। सांसारिक मनुष्य को चाहिए कि वह लौकिक धर्म का पालन करते हुए परम धर्म के प्रति उन्मुख हो जीवन में सुख की अनुभूति करे।