Search This Blog

गौसपीर दरगाह पर चादर चढ़ाकर मांगी मन्नत

Jamshed Ahamad and Santlal Soni जौनपुर: प्रसिद्ध गौसपीर दरगाह मेले में रविवार को तीसरे दिन दूर-दराज से आए दर्शनार्थियों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। दरगाह का दर्शन करने के लिए वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली, सुल्तानपुर आदि जनपदों के अलावा बिहार, बंगाल आदि प्रांतों से लोग आकर दरगाह पर माथा टेकते हैं तथा चादर चढ़ाते हैं।
लोगों की मान्यता है कि यहां मन्नत मांगने से हर मुराद पूरी होती है। इस मेले में स्त्रियों के श्रृंगार का सामान, खेती के औजार आदि मिलते हैं। बच्चों के लिए झूला एवं सर्कस मेले का मुख्य आकर्षण है। दरगाह शरीफ के मुतवल्ली मंसूर शाह व हारुन ने बताया कि सात दिसंबर सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर दरगाह पर कलश चढ़ाया जाएगा तथा 8 दिसम्बर को शाम 11 बजकर 11 मिनट पर दरगाह का फाटक खुलेगा। 9 दिसम्बर को मुख्य मेला आकर्षण का केंद्र होगा। थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की है।