Search This Blog

डाला छठ पर घाटों व तालाबों की हुई सफाई

सूरज विश्वकर्मा 
जौनपुर : सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ पर पूजन के लिए नदियों के घाटों व तालाबों की बुधवार को साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमे शहर के सभी घाटों को नहर पालिका के सुपरवाइजर उमेश चंद्र दवार गोपी
घाट (बृन्दा), हनुमान घाट, केरवीर घाट, गूलर घाट, विसर्जन घाट पर अच्छे से साफ सफाई की गई  जफराबाद में विश्व शांति समिति के तत्वावधान में पर्व के उपलक्ष्य पर घाट किनारे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत कलाकारों द्वारा संध्या तथा भोर में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जफराबाद नाव घाट पर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सफाई व्यवस्था की जा रही है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की देख-रेख में घाट की सफाई तथा अगल-बगल सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन श्रद्धालु तथा भक्तों के लिए बिजली, पानी, सफाई सहित अन्य व्यवस्था किया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर नगर के झलियहवा तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा संपन्न कराने के लिए मंगलवार को तालाब की साफ-सफाई कराई गई। नगर के साहबगंज वार्ड सभासद सौरभ जायसवाल ने बताया कि चार साल से इस तालाब पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। पहले साल मात्र चार से छह परिवार ही छठ पूजा में शामिल हुए लेकिन दूसरे वर्ष तथा तीसरे वर्ष यह संख्या बढ़कर 40 से 50 परिवार तक पहुंच गई। नगर में छठ पूजा का यह चौथा वर्ष होगा इस वर्ष संभावना है कि सौ से अधिक परिवार इस आयोजन में शामिल होंगे। तालाब के घाट पर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जाएगी तथा बिजली की सजावट कराया जाएगा।