Search This Blog

बारिश से विद्यालय से बस्ती तक भरा पानी

जौनपुर : बुधवार से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसका सबसे अधिक असर बदलापुर क्षेत्र में दिखा। बदलापुर खुर्द स्थित रपटा पुल डूबने से चकरियहवा घाट से आवागमन बंद हो गया, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया।
साथ ही बरसात का पानी विद्यालय के साथ ही बस्तियों में भी भर गया। चौतरफा पानी की वजह से यातायात भी काफी देर तक प्रभावित रहा। बरसात के चलते नगर पंचायत बदलापुर की ओर से कराए गए विकास कार्यों की पोल खुल गई। बदलापुर प्रतिनिधि के अनुसार बरसात के चलते सड़कें झील सरीखे हो गईं। इंदिरा चौक से थाने तक हाईवे पर चार फीट तक पानी भर गया। तहसील परिसर, महराजगंज, घनश्यामपुर रोड, चंदन शहीद मार्ग पर भी चारों तरफ पानी नजर आने लगा। साथ ही प्राथमिक विद्यालय सुतौली में चारों तरफ पानी भरने से बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चकरियहवा घाट बदलापुर खुर्द पर बने रपटा पुल के डूबने से डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से एक बार फिर टूट गया। पीली नदी पर बना रपटा पुल हर वर्ष बारिश में डूब जाता है। इससे करीब तीन माह आवागमन बंद रहता है। इस रपटा पुल से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके डूबने से तहसील मुख्यालय, ब्लाक, अस्पताल व विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। अब लोग दस किमी की दूरी तय कर बटाऊबीर-शाहपुर होकर तहसील मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हैं।