Search This Blog

महायज्ञ की निकली कलश यात्रा

जौनपुर। गायत्री प्रज्ञा मण्डल जज कालोनी में 9 कुण्डीय महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का शुभारंभ गुरूवार को कलश यात्रा निकालकर किया गया। पीत वस्त्रधारी 251 महिलाओं व कन्याओं वअन्य श्रद्धालुओं की कलश यात्रा कचहरी, ओलन्दगंज , शाही पुल होते हुए हनुमान घाट
पहुंची और आदि गंगा गोमती की पावन जल लेकर सद्भावना पुल से प्रज्ञा मण्डल वापस पहुंची। कलश यात्रा के आगे हाथी, घोड़े , रथ और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। परिसर में प्रज्ञा मण्डल के संचालक देश बन्धु पद्माकर मिश्र ने कहा कि कलश कल्याणकारी शक्तियोें का प्रतीक है। जिस प्रकार से विरोधी तत्व के मौजूद रहते हुए भी अगणित शक्तियां परस्पर सामन्जय पूर्वक प्रकृति में निवास करती है। उसी प्रकार जाति धर्म, गरीब , अमीर का भेद मिटाकर सौहार्द पूर्वक रहना चाहिए। इसके बाद शान्ति कुन्ज हरिद्वार से आयी टोलीके भजन का सिलसिला शुरू हुआ। अभिषेक मिश्र ने कहा कि अपना सभी सुधार करें तभी समाज का सुधार होगा। आनन्द मिश्रा, मोहन लाल, राम लाल, रामचन्दर सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।