Search This Blog

डीएम के कोर्ट में लावारिश अटैची मिलने से मची खलबली

जौनपुर। जिलाधिकारी न्यायालय में लावारिश अटैची मिलने से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी। किसी तरह से पुलिस ने अटैची को खोलकर देखा तो उसमे मुकदमे कुछ फाइले निकली। 
फाइल मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गांव के निवासी आरपी सिंह एडवोकेट गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय में किसी मुकदमे की पैरवी करने के लिए आये हुए थे। वे अपनी अटैची जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के कोर्ट में एक मेज पर रखकर रिकार्ड रूम में चले गये। इसी बीच मेज पर रखी अटैची पर नजर कर्मचारियों की पड़ गयी। पहले कर्मचारियों ने कोर्ट मौजूद लोगो से पूछताछ किया तो सभी ने अपनी अटैची न होना बताया। लावारिश अटैची मिलने की सूचना मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया तो सीओ सिटी आर पी यादव मियांपुर चैकी प्रभारी पारसनाथ यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। किसी तरह से अटैची को खोला गया तो उसमे कुछ मुकदमे की फाईले मिली। इसी बीच अटैची के मालिक भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद अटैची को उन्हे सौप दिया।