Search This Blog

अपनों से मिलाएगा आपरेशन इस्माइल

वेबसाइट पर अपलोड होगी लापता और लावारिस बच्चों की डिटेल
शुभम गुप्त
जौनपुर। लापता बच्चों को उनके घरवालों से मिलने की राह अब आसान हो जाएगी। शासन की ओर से शुरू की गई आपरेशन स्माइल योजना अपनों की तलाश में थक चुके लोगों के होंठों पर मुस्कान लाएगी। एक जुलाई से इस योजना की शुरूआत होगी।
लापता और लावारिस बच्चों को उनके घरवालों से मिलाने के लिए वेबसाइट तैयार की गई है। आपरेशन स्माइल के नाम से वेब पोर्टल लांच किया गया है।
जिस भी लापता महिला. पुरुषए बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाएगी उसकी फोटोए नाम ए पता समेत उससे संबंधित सभी डिटेल इस पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा। ईंट भट्ठोंए ढाबाए होटल  रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर काम करने या ऐसे ही भटकने वालों की तलाश कर उनकी फोटोए नाम और अन्य डिटेल भी इसी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने में लावारिस मिलने वाले लोगों की डिटेल आपरेशन स्माइल नामक पोर्टल पर ही दर्ज होगी। थानों पर तैनात किए गए बाल कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने यहां से गुमशुदा लोगों को तलाशने के लिए इस पोर्टल को खंगालते रहेंगे। गाजियाबाद में एक साल पहले इसकी शुरूआत तत्कालीन एसपी धर्मेंद्र यादव ने की थी। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है।
आज से होगी शुरूआत
 ईंट. भट्ठोंए ढाबा  रेलवे स्टेशनों पर ढूंढे जाएंगे बच्चे
आपरेशन इस्माइल योजना की शुरूआत पहली जुलाई से होगी। लावारिस और लापता लोगों को उनके घरवालों से मिलाने के लिए यह एक कारगर अभियान साबित होगा। इसकी शुरूआत पहली जुलाई से होगी। इसके लिए एसपी सिटी रामजी सिंह यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
. भारत सिंह यादव
एसपी जौनपुर