Search This Blog

सफाई कर्मी की पिकअप के धक्के से मौत

#jnp Jaunpur Accident Girl Going To Coaching Crushed To Death By Pickup,  Villagers Caught The Driver - Amar Ujala Hindi News Live - Jaunpur Accident: पिकअप से कुचलकर कोचिंग जा रही छात्रा की मौत,
Beer Bahadur Singh
जफराबाद/
जौनपुर। जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग से 200 मीटर आगे पिकअप की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत पत्नी रेशमा घायल हो गयी। 42 वर्षीय तेज बहादुर गौतम पुत्र रणधीर गौतम निवासी जंगीपुर खुर्द सराय ख्वाजा  शुक्रवार की सुबह लगभग सुबह  बाइक से वाराणसी दवा लेने के लिए अपनी पत्नी रेशमा के साथ जा रहे थे, जैसे ही वह जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं सामने से आराही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जहां पर दोनो गिर गए, लोगों ने 108 एंबुलेंस द्वार दोनो घायलों को जिला अस्पताल लाया जहां बाइक चला रहे तेज बहादुर गौतम को डॉक्टरो ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया, वही रेशमा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है तेज बहादुर गौतम सोंधी ब्लॉक पर सफाई कर्मचारी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैa