#amethi
Beer Bahadur Singh
अमेठी: नेशनल हाईवे-2 पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई 5 लोगों की हालत गंभीर गलत दिशा से आ रहे ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में बोलेरो सवार लोगों की मौतें हुई हैं वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो
गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई. दुर्घटना शुक्रवार भोर में करीब 3 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव पुल के पास हुई सनगांव पुल के पास ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हुई है. बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे. वे प्रयागराज की ओर से कानपुर जा रहे थे तभी गलत दिशा में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को सीधे टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. यही वजह थी, कि इसमें सवार सभी लोग घायल हुए, जबकि तीन लोगों ने दम तोड़ दिया घायलों का चल रहा इलाज: हादसे में मौके पर ही तीन लोगों राजेंद्र (50) पुत्र शिव किशोर, भूरा (55) पुत्र शिव किशोर, गुधुन बड़े (55) पुत्र हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बोलेरो सवार उदयराज (38), मिल्कू (35), गोपी चंद्र (10), पुत्तन (40) और ड्राइवर मुनेश पटेल (40) गंभीर घायल हो गए. इन सभी को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत और घायल सभी लोग थाना कल्याणपुर क्षेत्र के ममरेशपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर: सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदर तरकेश्वर राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक गलत दिशा में ट्रक लेकर आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला है. फिलहाल, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा दिया गया है. यातायात सामान्य है. मामले की जांच शुरू की गई है पेट्रोलिंग टीम ने तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी बाजारशुकुल भेजा. जहां तीनों की हालत गंभीर देखते हुए घायलों को ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान मोहम्मद रासिद की मौत हो गई. जबकि मोहम्मद कैफ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घायल मोहम्मद राशिद का इलाज अभी जारी है. यूपीडा के अधिकारी हरी सिंह ने बताया कि हादसे की वजह से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा. जगदीशपुर इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.