Search This Blog

एंटी करप्शन की टीम ने जमीन पैमाइश के लिए 15 हजार रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार

#VNS  Varanasi News: जमीन की पैमाइश के नाम पर मांगी रिश्वत, कानूनगो रुपये लेते  रंगे हाथ गिरफ्तार | Varanasi news bribe demanded in the name of land  measurement kanungo arrested red handed taking
Beer Bahadur Singh
वाराणसी।
एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने पिंडरा बाजार से कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन की पैमाइश करने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस ले रहा था। 5 जून को शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी, थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मंडल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि का पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाइश का निर्देश दिया गया। विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा। गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाइश करने से इनकार कर दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया। बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रुपये लिए कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।