
Beer Bahadur Singh/Saroj Singh
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा बैरकों की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिला। पाकशाला में जाकर बन्दियों को दिये जाने वाले भोजन की व्यवस्था तथा गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों के द्वारा बन्दियों से संवाद भी किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा0 विनय कुमार, जेलर अजय कुमार राय और ट्रेनी डिप्टी जेलर सदानन्द सिंह, चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित रहे।