Search This Blog

क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज स्मारक की स्थापना


क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का उद्घाटन : डा०जयसिंह राजपूत द्वारा किया गया
 #Beer Bahadur Singh/saroj Singh  
जौनपुर : जनपद जौनपुर की पावन धरती रामजानकीपुरम शाहगंज में ठा० फतेह सिंह चौहान द्वारा वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज स्मारक की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी मा०डा.जयसिंह राजपूत गौराबादशाहपुर,जौनपुर के कर कमलों द्वारा किया गया,उन्होंने अपने वक्तव्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान तमाम यातनाएं सहीं मगर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया और अंत में अपने दुश्मन मोहम्मद गौरी को मौत की घाट उतारने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे करणी सेना के रा०अध्यक्ष डॉ.राजसिंह शेखावत द्वारा कहा गया कि जिस दिन अगड़ा पिछड़ा भूल कर सभी क्षत्रिय एक हो जाएंगे उस दिन फिर से राजपूतों का शासन होगा,मुख्य अतिथि अवागढ़ मथुरा के राजा महाराज नरेंद्र सिंह ने कहा कि अब तलवार चलाने का समय नहीं है इसलिए क्षत्रियों को संगठित होना अत्यंत आवश्यक है,विशिष्ट अतिथि अ०भा०क्ष०महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा,अतिथियों की श्रेणी में डा.संगीता सिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट,क्ष० स्वा०संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठा.महेंद्र सिंह सेगर,मंडल अध्यक्ष कुंवरसाहब सिंह सोमवंशी,मुख्य वक्ता ठा.आद्या प्रसाद सिंह,डा.श्रवण सिंह चौहान रा०संयोजक भारत गोसेवक समाज,डॉ पवन आर्य प्रदेश प्रभारी सुदर्शन न्यूज़, घनश्याम सिंह चौहान सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग,ठा.संदीप सिंह चौहान,ठा.सभाजीत सिंह, राजेश सिंह चौहान शासकीय अधिवक्ता,इं.सुरेंद्र सिंह चौहान, इं.परमानंद सिंह,इं.पीएल सिंह, चौहान,एड.अनिल सिंह,प्रमोद सिंह वत्स,जय नारायण सिंह, बृजराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के तमाम महिला पुरुष उपस्थित रहे।