Search This Blog

आवश्यक सूचना : गुमशुदा की तलाश धीरज बिंद हुआ लापता, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

#jnp  
जौनपुर। बीते 23 अप्रैल को धीरज बिंद किसी काम से कोतवाली चौराहे पर रात्रि 10 बजे आया हुआ था। जब परिवार के लोगों ने धीरज को खोजने लगे तो कहीं
भी धीरज का पता नहीं चला तो परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए गुमशुदी दर्ज कर लिया और परिवार को आश्वासन दिया। जहां भी कहीं धीरज मिलेगा उनको सूचित किया जायेगा।

नाम-धीरज बिंद पुत्र स्व0 विश्वनाथ बिंद
माता जी- गुड़िया बिंद
पता- अकबरपुर आदम, जिला, जौनपुर
धीरज जो कपड़ा पहना है उसका रंग आसमानी टी-शर्ट और पैंट का रंग काला
का पहना हुआ था।

23 अप्रैल 2025 को रात्रि 10ः00 बजे कोतवाली चौराहे से कहीं गुम हो गया है।
जिस किसी भाई व बाहन को मेरे बेटा मिले वह लोग मेरे इस नं0 9648462849 पर सम्पर्क करें।