Search This Blog

हुबलाल यादव को जौनपुर प्रेस क्लब का तहसील बदलापुर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया

#JNP 
Beer Bahadur Singh
जौनपुर! जौनपुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह सोलंकी ने जिला महामंत्री आशीष पांडेय के प्रस्ताव पर जिला कोर कमेटी के सहमति पर जौनपुर प्रेस क्लब की पुरानी कमेटी क्रमश: तहसील अध्यक्ष बदलापुर व मडियाहू के तहसील अध्यक्ष समेत पूरी कमेटी को भंग करते हुए जनपद के बदलापुर तहसील के चरियाही गांव निवासी हुबलाल यादव को जौनपुर प्रेस क्लब का तहसील बदलापुर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है वही तहसील मडियांहू क्षेत्र के  गांव बर्राह (तरती) थाना- मडियाहू, जौनपुर निवासी जगदीश सिंह को जौनपुर प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष, मडियांहू,  नियुक्त किया  है दोनों नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है कि 01 सप्ताह के भीतर अपने-अपने तहसील के कमेटी का गठन कर जिला मुख्यालय से अनुमोदित कराना नितांत आवश्यक है, ताकि जौनपुर प्रेस क्लब का कार्य और सुचार रूप से संचालन हो सके।