Search This Blog

धारदार हथियार से युवक की हत्या

Ballia News: धारदार हथियार से प्रहार कर बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या,  इलाके में सनसनी - Amrit Vichar#BALLIA
बलिया: रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर ग्राम पंचायत के मेघा मठ स्कूल के पीछे एक युवक का शव मिला सोमवार को शौच के लिए आए लोगों ने युवक का शव देखा तो हैरान रह गए। शव के पास झाड़ी में एक बाइक के साथ ही शराब की बोतल भी मिली। लोगों ने घटना की सूचना  पुलिस को दी। 
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक की पहचान श्रवण कुमार यादव उर्फ जयशंकर यादव (28) पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश यादव निवासी करमानपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर जांच में जुटे रहे। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या धारदार हथियार से गोद कर की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए थाने ले गई। वहीं सीओ उस्मान भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।