Search This Blog

मनचलों ने 16 साल की बेटी को ट्रेन के आगे फेंका, कटकर मौत, स्कूल से घर लौट रही थी 11वीं की छात्रा, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज :

#GORAKHAPUR
बरेली में युवकों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, दो टुकड़ों में बंट गई  लाश, हिंदू संगठन क्‍यों उग्र हो गए? - bareilly news youth thrown into girl  in front of
गोरखपुर: मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया. मौर्य एक्सप्रेस से कटकर उसकी मौत हो गई. छात्रा 11वीं में पढ़ती थी. वह स्कूल से घर लौट रही थी. अहम बात ये है कि ये घटना छात्रा के पिता और उसकी सहेलियों के सामने ही हुई. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपियों ने 2 साल पहले छात्रा को मोबाइल पर बात न करने पर धमकाया था. विरोध पर छात्रा और उसकी बहन को पीटकर घायल कर दिया था. आरोपी छात्रा के गांव के ही हैं चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति परिवार समेत रहते हैं. वह खेती-किसानी करते हैं. उनकी 16 साल की बेटी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी. पिता ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. इसी दौरान वह भी साइकिल से बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे सहेलियों के सामने हैवानियत : सरदार नगर में करमहा रेलवे ओवरब्रिज के पास दो युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे. पिता के अनुसार बेटी इसका विरोध कर रही है. इससे पहले कि वह युवकों को रोक पाते, आरोपियों ने उनकी आंखों के सामने ही बेटी को ट्रेन के आगे फेंक दिया. पटरी पर आ रही मौर्य एक्सप्रेस से कटकर बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज :
 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. मामले की जांच कर रहे दरोगा के अनुसार छात्रा के साथ मौजूद उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी. उनके बयान अहम होंगे. पुलिस उस बात की भी जानकारी कर रही है कि छात्रा घटनास्थल तक कैसे पहुंची. स्कूल और घटनास्थल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जाएगी.
पुलिस तलाश रही कई सवालों के जवाब :
 चौरी चौरा के सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि पिता के आरोपों की जांच कराई जा रही है. आरोपियों की तलाश चल रही है. ट्रेन के आगे छात्रा कैसे चली गई, क्या युवकों ने उसे धक्का दिया?, इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

मनचलों ने दो साल पहले भी की थी मनमानी :
 बताया जा रहा है कि 2 वर्ष पहले भी गांव के 3 युवकों पर छात्रा ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया था. चौरी चौरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. तीनों युवक छात्रा और उसकी बहन पर मोबाइल पर बातचीत करने का दबाव बना रहे थे. बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद 2 मई 2022 को तीनों युवकों ने दोनों बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया था. घटना के समय छात्रा के पिता घर पर नहीं थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. कुछ दिन जेल में बंद रहने के बाद उनकी रिहाई हो गई थी.
मौके से मिली बाइक ने खोले राज :
इस घटना में भी यही युवक शामिल हैं. इसकी पुष्टि मौके से मिली एक बाइक से हो चुकी है. पुलिस के अनुसार इस बाइक का रजिस्ट्रेशन एक आरोपी के पिता के नाम पर है. चौरी चौरा थाना क्षेत्र की पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मैं चिल्लाता रह गया, बेटी खत्म हो गई : पिता ने बताया कि बेटी को परेशानी में देखकर मैं थोड़ी दूरी पर रुका था. मैं साइकिल खड़ी कर बेटी के पास ही जाने वाला था कि इस बीच घटना हो गई. मैं चिल्लाता रह गया, तब तक आरोपियों ने बेटी को ट्रेन के आगे धकेल दिया. बेटी ट्रेन से कट गई. पुलिस दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे.