#Vns
Beer Bahadur Singh
वाराणसी। CM योगी ने दौरे के दूसरे दिन अपने दिन की शुरूआत बाबा कालभैरव की साधना से शुरू की। सीएम ने बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका। दूसरे दिन के कार्यक्रम पर गौर करें तो सीएम योगी के कुछ कार्यक्रम का स्थान परिवर्तित हुआ है पीएम मोदी का 74 वें जन्मदिन के मौके पर 74 किलो लड्डू का वितरण करेंगे CM सीएम शहीद उद्यान से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे, पहले ये अभियान दशाश्वमेध घाट पर होना था। सीएम और रक्तदान शिविर में भी भाग लेंगे सीएम विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जो अब रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ ही क्यूआर कोड से कूड़ा उठाने व किराए का नए सिस्टम का उद्घाटन करेंगे दोपहर बाद सीएम यहां से रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी का वाराणसी दौरा विकास के लिहाज से हर बार खास होता है सीएम ने इस बार भी जमीन पर चल रही योजनाओं की जानकारी ली उनका स्थलीय निरीक्षण करके किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। रात को सीएम ने बाढ़ की तैयारियों को भी जाना बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया