Search This Blog

BSA डॉ० गोरखनाथ पटेल ने स्कूलों का किया निरीक्षण, 2 निलम्बित कई का रोका वेतन

Jaunpur News जिले के पांच प्राथमिक विद्यालयो के औचक निरीक्षण में तीन  विद्यालय के मास्टरो को मिली कारण बताओ नोटिस, रोका गया वेतन | Aawaz News  आवाज़ ...#JNP
Beer Bahadur Singh 
जौनपुर। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था किस तरह चल रही है, इसकी पड़ताल के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को विकास खण्ड सुजानगंज एवं मछलीशहर के स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बौराई में कार्यरत शिक्षक दिनेश शर्मा के 21 सितम्बर इसे निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण बीएसए द्वारा सम्बंधित शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया।  विद्यालय में बना हुआ मध्यान्ह् भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया एवं विद्यालय प्रांगण अत्यन्त गन्दा पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया गया।   कम्पोजिट विद्यालय बौराई का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक बृजेश कुमार एवं शिक्षामित्र मंजू देवी एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण में बीआरसी पर गये मिले। विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रूपए 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं बनायी गयी एवं बच्चों हेतु क्रय की गयी खेल-कूद सामग्री बच्चों द्वारा उपयोग नहीं किये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी दर्ज की गयी। उन्होंने पाया कि विद्यालय की रंगाई-पुताई दो वर्ष से नहीं करायी गयी। प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया गया। विकास खण्ड मछलीशहर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपपुर का निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द पाया गया। विद्यालय निरीक्षण से वापसी के दौरान विद्यालय पर कार्यरत सहायक अध्यापक अजय यादव एवं पूनम यादव रास्ते मे जाते हुये मिले। टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसए द्वारा निलम्बित करते हुये शेष अन्य कार्यरत शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतनध्मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।