Search This Blog

आंधी-तूफान और बारिश का कहर,इन जिलों में ओले का अलर्ट

#Jnp
Beer Bahadur singh/Ankush Upadhay/Saroj Singh
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।बीते दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। 

अब यूपी में भी खराब मौसम का असर दिखेगा।इस दौरान यूपी में आंधी,तूफान और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का सिस्टम बन रहा है।इस दौरान यूपी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।यूपी में रविवार और सोमवार को बारिश होने के आसार हैं।इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने के संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
सहारनपुर,मेरठ,ज्योतिबाफुले नगर,मुरादाबाद,गाजियाबाद,
गौतमबुद्ध नगर,अलीगढ़,मथुरा,महामायानगर,एटा,
फिरोजाबाद,इटावा,मैनपुरी,जालौन,औरैया,झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आने वाले दो दिन यहां तेज रफ्तार से आंधी चलने और जमकर बारिश होने की संभावना है।इसके साथ ही ओले गिरने की संभावना जताई गई है शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जबकि न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।हरदोई में अधिकतम तापमान 38.5 न्यूनतम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।कानपुर में अधिकतम तापमान 38.8 न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 36.2 न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।