#JCN
Neerj Agarhari/Beer Bahadur Singh
सरपतहां/शाहगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को गोदान
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वेंडर की मौत हो गई यात्रियों की
सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के कोइरीपुर बघरवारा
गांव निवासी रवि कुमार गौड़ (35) पुत्र सुखदेव गौड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन
पर संजय कुमार यादव के ठेकेदारी में चार वर्ष से ट्रेन में खाना पानी
पहुंचाने का काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की
दोपहर मुंबई जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को पानी पहुंचाने जा
रहा था। चलती ट्रेन में चढ़ते समय अचानक पैर फिसलने से वेंडर की ट्रेन के
नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकीमौत हो गई। मौके पर मौजूद
यात्रियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक
लिखा-पढ़ी करते हुए परिवार के लोगों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के
लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच
गया। इस बाबत चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया गया। युवक स्टेशन पर वेंडर का काम करता था।