Search This Blog

प्रेमी और पिता को भेजा जेल और नाबालिग प्रेमिका को नारी निकेतन

#JCN
नाबालिग को प्रेम प्रपंच में भगाकर ले जाने के मामले 
Roshan Sahani and Kundan Nishad 
वाराणसी। मिर्जामुराद में नाबालिग को प्रेम प्रपंच में भगाकर ले जाने के मामले में आखिरकार परिजनों की सक्रियता के बाद किशोरी और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया गया। इस मामले में पंचायत के बाद कोई रास्‍ता नहीं निकलने की वजह से पुलिस ने आरोपित प्रेमी और उसके पिता को जेल भेज दिया तो दूसरी ओर प्रेमिका को आखिरकार नारी निकेतन भेजना पड़ा।
 गांव में प्रेमी और उसके पिता को जेल वहीं प्रेमिका को नारी निकेतन भेजने की घटना की मंगलवार को खूब चर्चा रही। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में इश्क का बुखार परवान चढ़ने पर घर से भागे प्रेमी युगल छह माह बाद पुलिस के हत्थे लग गए। प्रेमी दीपक और उसके पिता ओमप्रकाश को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। स्वजनों द्वारा बरामद हुई अपहृत नाबालिग किशोरी को घर ले जाने से इंकार करने पर उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। दूसरी ओर रोहनिया के बैरवन (बसन्त पट्टी) गांव निवासी दीपक नामक युवक का मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग युवती संग प्रेम- प्रसंग का चक्कर चल रहा था। युवक बीते वर्ष 28 सितंबर को नाबालिग को बहका -फुसलाकर शादी करने के लिए भगा ले गया। युवती के स्वजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। इसके बाद 13 अक्टूबर को भाई ने थाने पहुंच युवक के खिलाफ अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसओ एसबी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक के घर दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपित युवक का पिता ओमप्रकाश प्रेमीयुगल को घर में छिपाकर रखा था। इसलिए उसे भी जेल भेजा गया। युवक पर दुराचार व पाक्सो एक्ट की धारा बढाई गई है। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों सहमति से गए थे और नाबालिग होने की वजह से ही किशोरी के परिजनों द्वारा ले जाने से मना करने की वजह से ही उसे नारी निकेतन भेजा गया है।