Search This Blog

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

#JCN Bihar: बिहार के सुपौल में दो बाईक टकराने से सड़क पर गिरे 6 लोग, ट्रक ने  कुचला, तीन की मौत तीन की हालत गंभीर | TV9 Bharatvarsh
AKASH NISHAD AND KUNDAN NISHAD
आजमगढ़। वाराणसी से लुंबनी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर रविवार शाम करीब पांच बजे कार एक्सीडेंट में तीन लोगाें की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए। कार सवार फैजाबाद से आ रहे थे। उन्हें जाना कहां था, इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाई है। हादसास्थल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज बाजार के निकट बताया जा रहा है। कप्तानगंज पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर पहुंचने के बाद ही घटना के बारे में डिटेल जानकारी दी वाराणसी से लुंबनी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बालवरगंज के पास रविवार शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूटा तो विपरीत में दिशा में रफ्तार भरती हुई दो साइकिल सवार और बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा टकराई। जबरदस्त हादसे में दोनों साइकिल सवारों, एक बाइक सवार समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए लोग कहां के रहने वाले हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कार सवार पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है। कार सवार सभी अयोध्‍या (फैजाबाद) से आ रहे थे। उन्हें जाना कहां था, इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाई है। हादसास्थल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज बाजार के निकट बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। हादसे के बाद इलाकाई लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई है। हादसे की ठोस वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार का स्टेयरिंग फेल होने की आशंका जताई है। हालांकि कुछ भी स्पष्ट रूप से कुछ भी जांच के बाद ही कहा जा सकता है। पुलिस के अनुसार लोगों की शिनाख्‍त का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्‍त होते ही परिजनों को हादसे की सूचना दी जाएगी। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है।