Search This Blog

पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, 4 की मौत, कई घायल

Roshan Sahani and Saroj Singh
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डाफी बाईपास के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चार महिलाओं 21 वर्षीय लीलावती, 17 साल की रूपा, 22 साल की अंशु और 23 वर्षीय कौशल्या की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, इनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। पिकअप में 21 महिलाएं, पुरुष और बच्चे थे। महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। मजदूरी का काम करने वाले ये लोग दीवाली और छठ पर बरेली से बिहार के दाउदनगर, औरंगाबाद अपने घर जा रहे थे। ये लोग मंगलवार की शाम बरेली से निकले थे। रात भर गाड़ी चलाने के कारण ड्राइवर को नींद आ गई और यह हादसा हो गया। घायलों का कहना था कि चालक को अचानक झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पिकअप में 33 लोग सवार थे और सभी दिवाली व छठ पूजा के लिए बरेली से बिहार के दाउदनगर, औरंगाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की वजह से हाइवे की एक लेन पर आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटवाया, तब जाकर लगभग एक घंटा बाद यातायात सुचारू हुआ। वहीं गाड़ी चालक फरार हो गया। दाउदनगर निवासी घायल मजदूरों ने बताया कि दो महीने पहले घर से बरेली में सड़क निर्माण का कार्य करने गए थे। दीवाली और छठ पूजा के कारण सभी लोग मंगलवार की शाम करीब तीन बजे पिकअप से घर जाने के लिए निकले थे। चालक सहित गाड़ी में कुल 33 लोग सवार थे जिसमें 11 महिलाएं और नौ बच्चे भी शामिल थे। दुघर्टना की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई।