Search This Blog

गर्भवती महिलाओं को भी कोरोनारोधी टीका, प्रसव से पूर्व लगवा सकती

Anand Ojha Sagar and Nandan Jaiswal 
प्रयागराज। गर्भवती महिलाएं भी अब कोरोनारोधी टीका लगवा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को यह टीका लगना पिछले कई दिनों से शुरू भी हो गया है। ऐसी अब महिलाएं प्रसव से पहले से टीका लगवा सकती हैं। इस संबंध में शासन की ओर से गाइडलाइन जारी हो चुका है। इसके बाद प्रयागराज में भी जिले भर के टीकाकरण केंद्रों को स्थानीय स्तर पर निर्देश जारी हो चुके हैं। हालांकि जानकारी के अभाव में गर्भवर्ती महिलाएं अभी कम संख्या में ही आ रही हैं। इसके प्रसार और प्रचार की आवश्‍यकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथलाल ने कहा कि गाइडलाइन काफी दिनों पहले ही आ गई थी, लेकिन केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं अभी कम तादाद में ही आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार और प्रसार कराया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि एक सितंबर से मातृ वंदना सप्ताह शुरू हो रहा है। मातृ वंदना सप्‍ताह के तहत भी गर्भवती महिलाओं को कोरोनारोधी टीके के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर दिन अलग-अलग गतिविधियां भी होंगी। 'मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति' थीम पर मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने कहा कि सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को शासन की ओर से इस योजना का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाए। उन्‍होंने मातहतों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना होगा। कोरोनारोधी टीका लगवाने के प्रति गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।