Search This Blog

आंगनबाड़ी केंद्र अब होंगे और स्मार्ट, बढ़ेंगी सुविधाएं

Anand Ojha Sagar 
प्रयागराज। आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएंगे। यहां टाइल्स लगाने के अलावा अन्य सुविधाएं बढ़ाने की कवायद चल रही है। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह से काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से जर्जर और बदहाल सभी 23 ब्लाक के 100 आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प के लिए चिह्नित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची को जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। 14वें वित्त आयोग की धनराशि से 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जाएगा। इसके तहत मरम्मत के अलावा ढांचे की मरम्मत, रंगाई, पुताई कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए हैंडवाशिंग यूनिट समेत स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। फोम मैट व सहायिकाओं के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालत सुधारने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सहूलियत मिलेगी। डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि बदहाल केंद्रों को चिह्नित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके बाद काम भी शुरू कराया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जाना है। इसके तहत बच्चों का खास ख्याल रखा गया है। केंद्रों में थ्री डी माडल पेंटिंग, वाल पेंटिंग और बेबी फ्रेंडली शौचालय बनाए जाएंगे ताकि उन्हें सहूलियत हो। शानदार पेंंटिंग के जरिए बच्चों को बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने कहा कि सभी 23 ब्लाक में 100 आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प के लिए चिह्नित किया गया है। इनकी मरम्मत के बाद सुविधाएं भी बढ़ाई जानी है।