Anand Ojha Sagar and Ankush
प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2020) के अब 17 जनवरी को कराई जाएगी। सात से आठ जनवरी के बीच इविवि के आधिकारिक पोर्टल पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।
प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2020) के अब 17 जनवरी को कराई जाएगी। सात से आठ जनवरी के बीच इविवि के आधिकारिक पोर्टल पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।
यह बदलाव गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से परीक्षा तिथि टकराने पर लिया गया है। इविवि समेत संघटक कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए इविवि प्रशासन ने 28 जुलाई से आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर तय की गई थी। कुल 625 सीटों में 203 इविवि और बाकी सीटों पर कॉलेजों में प्रवेश के लिए 10 जनवरी को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी। इसी बीच छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने तिथि बदलने की मांग उठाई। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि 10 जनवरी को गोरखपुर विवि भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराएगा। यहां के तमाम छात्र-छात्राओं ने वहां भी आवेदन किया है। यदि तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा तो तमाम अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में इविवि प्रशासन ने परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया। क्रेट-2020 के को-ऑर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने बताया कि अब परीक्षा 17 जनवरी को कराई जाएगी। इसके लिए सात से आठ जनवरी के बीच एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 11:30 से एक बजे के बीच कराई जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में एक केंद्र पर अधिकतम 400 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल स्कैनिंग होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अनुमति मिलने के बाद ङ्क्षहदी विषय की परीक्षा कराई जाएगी।