#JNC
अंकुश उपाध्याय व् कुंदन निषाद
अंकुश उपाध्याय व् कुंदन निषाद
वाराणसी। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ही काशी विश्वनाथ मंदिर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। पर्व विशेष पर बाबा की झांकी दर्शन के लिए विभिन्न प्रांतों से जुटे भक्तों ने अपने भावों से एक किलोमीटर के दायरे में मिनी भारत को एकाकार कर दिया।
शुक्रवार को पूरी रात मंदिर खुला रहेगा और चार पहर की विशेष आरती होगी। महाशिवरात्रि पर शाम पांच बजे तक दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है। भगवान शिव की नगरी काशी शिवरात्रि पर्व के मौके पर आधी रात से ही बम बम है। शिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ दरबार में सुबह से ही दर्शन पूजन का अनवरत क्रम जारी है। गंगा घाट से लेकर बाबा दरबार तक आस्था का अनवरत रेला आधी रात से ही जारी है। बैरिकेडिंग पर आस्थावानों की भीड़ रात से ही उमड़ी और बाबा दरबार में कपाट खुलने का इंतजार किया। जैसे ही सुबह आरती के बाद दरबार खुला वैसे ही काशी विश्वनाथ की गलियां हर हर महादेव के घोष से गूंज उठीं। आधी रात के बाद से ही काशी के घाट क्षेत्र से लेकर बाबा दरबार तक हर-हर गंगे और बम-बम के नारों से काशी की गलियां गूंज उठीं तो आस्था का कोई ओर छोर नहीं रहा। आधी रात के बाद से ही गंगा में स्नान कर बाबा दरबार की ओर लाखों आस्थावानों के कदम बढ़े तो शुक्रवार को दिन चढ़ने तक आस्था की कतार बरकरार रही। महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा नदी में स्नान कर जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन हेतु आये श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन एवं सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी वाराणसी ने मय पुलिस बल के गोदौलिया से मैदागिन तक पैदल भ्रमण किया। इस दाैरान गंगा नदी में बोट के जरिए स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं -
वाराणसी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार की सुबह शिवरात्रि पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि - 'आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!' गुरुवार से कई पालियों में भारी सुरक्षा व्यवस्था बाबा दरबार क्षेत्र में की गई। सुरक्षा कारणों से व्यवस्था में काफी परिवर्तन भी किया गया है। गेट पर जांच के साथ ही गलियों में सुरक्षा बल लगातार चक्रमण कर व्यवस्था बनाते रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए कई काउंटर भी खोले गए हैं। सुबह आठ बजे तक लगभग 75 हजार दर्शनार्थियों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई, जबकि सुबह 11 बजे तक एक लाख 25 हजार लोगों ने बाबा दरबार में दर्शन पूजन किया। भोर के चार बजे तक लोगों की कतार एक लाइन चौक थाने से आगे बुलानाला को जा रही थी तो दूसरी लाईन गोदौलिया पर थी। सुरक्षा के बाबत सभी एलर्ट रहे और कंट्रोल रूम से लगातार ब्रीफ किया जा रहा है कि भक्तों को सुगम दर्शन में साथ ही चेकिंग में कोइ लापरवाही न हो। टिकट दर रुपया 1800 मंगला आरती में बाबा प्रांगण में गूंज उठा महादेव महाशिवरात्रि में टिकट दर बढ़ने के बाद भी पूरा प्रांगण श्रद्धालुआें से भरा रहा। नया विश्वनाथ मंदिर बीएचयू (वीटी) में भी सुबह से काफी दूर तक लोगाें की दर्शन पूजन के लिए कतार लगी रही। वहीं सारंगनाथ मंदिर सारनाथ में भी सुबह से आस्था का रेला उमड़ता रहा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ दरबार के अलावा सारनाथ में सारंगनाथ, तिलभांडेश्वर, मारकंडेय महादेव आदि मंदिरों में सुबह से ही आस्था का रेला उमड़ा और लोगों ने जलाभिषेक कर बाबा से आशीष मांगा। भगवान शिव की नगरी शिवरात्रि पर आस्था के रंग में रंगी नजर आई और बीएचयू के मंदिर में भी लोगों ने दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर पुण्य की कामना की। वहीं शहर के अन्य प्रमुख शिवालयों में भी सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की कतार ने लोगाें को आस्था के रंग में ऐसा रंगा कि पूरी काशी शिव मय नजर आने लगी।