Search This Blog

धूम धाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व

जौनपुर। बसन्त पंचमी का पर्व सोमवार को आस्था के साथ मनाया गया। नगर के मुहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती की धूम घाम से पूजा अर्चना तथा वन्दना की गयी। सर्व प्रथम प्रिन्सिपल विनीती मौर्या द्वारा मां वीणा वादिनी को द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना तथा पुष्प अर्पित किए गये।
तत्पश्चात प्रिन्सिपल विनीती मौर्या ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के मूल्यों पर सदैव परिश्रम करने एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने की शपथ बच्चों को दिलाई।
 इस अवसर पर फिजाए रूवाबए राफिया एफिर दौष मेहनाजए रूक्सी ए निरमा यादवए तलतए जयरा बानो एबेलाल अहमद ए अरूण यादव आदि लोग मौजूद रहे। ज्ञात हो कि बसन्त पंचमी का त्योहार हिंदू कैलेंडर के हिसाब से माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रगट हुई थीं। माता सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव.जंतुओं को वाणी दी थी। इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान.विज्ञानए संगीतए कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। माता के जन्म के उत्सव पर वसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है और सरस्वती देवी की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि सृष्टि की रचना के बाद सरस्वती देवी ने सभी को वाणी दी थी।