Search This Blog

तपती धूप में उठाते पत्थर और फैलाते हैं बोल्डर *जौनपुर*

तेज धूप में सड़क का काम करता मजूदर परिवार।
जौनपुर। तेज धूप के कारण दोपहर में जहां सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है लोग बन्द कमरे में कूलर और पंखे की हवा की हवा में भी बेचैनी महसूस कर रहे हैं वहीं सड़कों के चौड़ी करण कार्य में मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ धूप और लू से जूझते हुए अपने पेट भरने का इन्तजाम करने में मशगूल रहते हैं। इस समय गर्मी और धूप चरम स्थिति में है। धरतल गर्म भटठी की तरह धधकने लगा है।
ऐसे में मजदूर परिवार किस प्रकार पत्थर के बोल्डर भरे गर्म मसले को उठाकर समतलीकरण का कार्य कर रहे हैं। यह देखकर ही पसीना छूट जाता है लेकिन वे अपने काम में लगे रहते हैं। उनके लिए चाहे जेठ बैशाख की तपमी धूप हो अथवा पूस माघ की कड़कती और हाड़ कंपा देने वाल ठण्ड में कठिन परिश्रम करने पर मजबूर होना पड़ता है। किसान और मजदूर अपने खून पसीने की ममेहनत के बल पर अन्न और चमचमाती सड़कों को बनाने का काम कैसे और कौन हालात में करते हैं। यह तो उस स्थिति का वास्तविक आंकलन करने वाला ही समझ सकता है।